प्रांतीय अधिवेशन की तिथि घोषित होने पर खुशी से झूमे शिक्षक
शिक्षा निदेशक माध्यमिक और गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी का जताया आभार
6 व 7 जुलाई को राइंका अल्मोड़ा में होगा प्रांतीय अधिवेशन
अधिवेशन की तिथि घोषित होने से संगठन में नई ऊर्जा का हुआ संचार: नरेश
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन की तिथि घोषित होने पर जनपद शाखा रुद्रप्रयाग ने खुशी जाहिर करते हुए शिक्षा निदेशक माध्यमिक और गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी का आभार जताया। प्रांतीय संगठन विगत 6 वर्षों से सशक्त नेतृत्व के अभाव में सुप्त अवस्था में पड़ा हुआ था, जिससे संगठनात्मक गतिविधियां नहीं हो पा रही थी।

अधिवेशन की तिथि घोषित होने से संगठन में नई ऊर्जा का संचार पैदा हुआ है। विगत दो वर्षों से आम शिक्षक प्रांतीय अधिवेशन की मांग कर रहे थे। आखिरकार आम शिक्षकों की जीत हुई। प्रांतीय अधिवेशन की तिथि घोषित कराने के लिए जनपद कार्यकारिणी, मंडल कार्यकारिणी के साथ मिलकर निरंतर प्रयासरत थी, जिससे प्रांत स्तर पर संगठन को एक सशक्त नेतृत्व मिल सके। अधिवेशन संपंन कराने में जनपद कार्यकारिणी रुद्रप्रयाग प्रांतीय नेतृत्व का पूरा सहयोग करेगी। जिससे कई वर्षों से एलटी से प्रवक्ता व हेडमास्टर के पदों पर प्रमोशन, प्रधानाचार्य पदों को सीधी भर्ती के बजाय शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरने, इंटर कॉलेजों में उप प्रधानाचार्य के पद सृजित करने, एलटी का स्टेट कैडर समायोजित, शिक्षकों की पूर्व की सेवाओं को जोड़ते हुए चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान का लाभ, वरिष्ठ व कनिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगति कला तथा व्यायाम विषय के अंको को परीक्षाफल में जोड़ने के साथ प्रवक्ता पद सृजित करने जैसी महत्वपूर्ण मांगे प्रांत स्तर पर नेतृत्व के अभाव से शासन स्तर पर ठोस पैरवी नहीं हो पाई। जिससे आम शिक्षक अपने को ठगा महसूस कर रहा है।
प्रांत स्तर पर नेतृत्व के अभाव में आम शिक्षक संगठन की गतिविधियों से दूर हो गया है। धीरे-धीरे आम शिक्षक का संगठन के प्रति विश्वास कम हो गया है। निदेशक माध्यमिक का पत्र जारी होने से आम शिक्षक का संगठन के प्रति फिर से पुराना विश्वास लौटेगा। आगामी 6 व 7 जुलाई को राइंका अल्मोड़ा में प्रांतीय अधिवेशन संपन्न होना है। जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट, मंत्री आलोक रौथाण ने कहा कि जनपद में सभी शाखाओं का विधिवत गठन हो गया है। सभी शाखा अध्यक्ष व मंत्री अपने-अपने शाखाओं की सदस्यता सूची शुल्क ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री के पास जमा कर उनसे अपनी शाखा की शुल्क रसीद प्राप्त कर लें। जिससे समय पर जनपद स्तर से सूचना प्रांत को भेजी जा सके। इस अवसर पर जिला संरक्षक हर्षवर्धन रावत, जनपद उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, उपाध्यक्ष महिला ललिता रौतेला, संयुक्त मंत्री दीपक नेगी संयुक्त मंत्री महिला कुसुम भट्ट, संगठन मंत्री सरोप नेगी, संगठन मंत्री महिला विमला राणा, आय व्यय निरीक्षक उमेश बैरवान, कोषाध्यक्ष मित्रानंद मैठाणी, वरिष्ठ सलाहकार, विजय बैरवान, कार्यालय मंत्री रविंद्र पंवार, विजय भारती, ब्लॉक अध्यक्ष अगस्यमुनि शंकर भट्ट, मंत्री अंकित रौथान, उपाध्यक्ष शंभू ओडियाल, ब्लॉक अध्यक्ष जखोली डाॅ जेपी चमोली, मंत्री प्रवीण घिल्डियाल संरक्षक सुनील मैठाणी, ब्लॉक मंत्री उखीमठ अजय भट्ट भुनेश्वरी चंदानी उमेश गार्ग्य, दिलबर कोटवाल महेश चौहान शिव सिंह नेगी, गंगाराम सकलानी पंकज भट्ट भगत सिंह नेगी, विनोद प्रकाश भट्ट, नवेन्दु रावत, विपिन गोस्वामी, देवेंद्र कोतवाल, सरला जगवान, दीपक, प्रकाश जमलोकी, महेंद्र राणा आदि उपस्थित थे।
