केदारनाथ यात्रा में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: मयूर
यात्रा मार्गो में तैनात सेक्टर एवं सहायक सेक्टक अधिकारियों को डीएम ने दिया प्रशिक्षण
समस्या का निराकरण नहीं होने पर शीघ्र जिला कार्यालय को दें सूचना
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर निरंतर माॅनिटरिंग के साथ ही निगरानी कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके अलावा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में तैनात किए गए सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए जिम्मेदारी तय की जा रही है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में तैनात किए गए सेक्टर व सहायक सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व एवं कार्य दिए गए हैं, उनका कुशलता के साथ निर्वहन करें और केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसमें किसी प्रकार की कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी विभाग की ओर से समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो इसकी सूचना जिला कार्यालय सहित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को अवगत कराएं, ताकि संबंधित समस्या का त्वरित निराकरण किया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारियों से कहा कि जिन अधिकारियों की यात्रा मार्गो में 15 दिन के लिए तैनाती की गई है, वे दो जून तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यात्रा मार्ग पर बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले घोड़ा-खच्चर पर कड़ी निगरानी रखी जाए। पशु क्रूरता न हो तथा गरम पानी, यात्रा मार्ग में स्थापित किए गए सुलभ शौचालयों एवं यात्रा मार्ग की साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत एवं स्वास्थ्य सुविधाओं आदि व्यवस्थाओं पर निरंतर नजर रखते हुए किसी भी व्यवस्था में कोई कमी होने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करते हुए उस व्यवस्था को तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि राजेश शर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजीव गोयल, सेक्टर एवं सहायक सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।



