उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में जाना जायेगा कार्तिक स्वामी तीर्थ: शैला
तल्लानागपुर पट्टी के चोपता में केदारनाथ विधायक ने सुनी जन समस्याएं
पाॅलिटेक्निक संस्थान के नव निर्माण भवन का कार्य वर्षो से अधूरा
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि अंतर्गत तल्लानागपुर पट्टी के चोपता में केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनता के साथ बैठक कर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की। विधायक के आगमन पर ग्राम प्रधान मायकोटी अमित प्रदाली के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनता ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

बैठक में सतेराखाल-चोपता भाजपा मण्डल के अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि केदारनाथ विधायक सभी जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्षरत हैं। क्षेत्र के कुछ कार्यो पर प्रक्रिया चल रही है, जबकि कुछ कार्यो पर कार्य भी गतिमान है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई सालों से पॉलिटेक्निक संस्थान के भवन का निर्माण कार्य रूका पड़ा है। इसको लेकर भी विधायक प्रयासरत हैं। व्यापार संघ चोपता के अध्यक्ष योगम्बर कुनियाल व ग्राम सभा कुंडा दानकोट के प्रधान सुरजीत राज, पूर्व कैप्टन दलबीर राणा, जीत सिंह मेवाल ने पॉलिटेक्निक संस्थान के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं पर विधायक केदारनाथ का ध्यान खींचते हुए उनसे जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि पाॅलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाना अत्यंत जरूरी है।

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में कार्तिक स्वामी तीर्थ को जाना जाएगा। उस पर सरकार जल्द से जल्द काम करने वाली है और कार्तिक स्वामी मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा। जिससे दक्षिण भारत से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शन करने आएंगे। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और होम स्टे योजना को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र की सभी समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक संस्थान निर्माण कार्य में जो रुकावटें आ रही हैं, उन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। इसके साथ ही क्षेत्र में डिग्री कॉलेज का मुद्दा भी कई सालों से बना हुआ है। क्षेत्रीय बच्चों को कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए दूर जाना पड़ता है। जमीन चयनित करके डिग्री कॉलेज की समस्या को भी दूर किया जाएगा। रुद्रप्रयाग से मोहनखाल के बीच की इस रोड़ का भी नवीनीकरण कराया जाएगा। सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। जगह-जगह बने गड्ढों के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बैठक में लक्ष्मण बर्तवाल, हिम्मत सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन नेगी, सह सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा मानवेन्द्र कुमार, प्रधान दिलीप राणा, पंचम नेगी, रामेश्वर सेमवाल, मुरली टम्टा, राकेश रावत, महेंद्र नेगी, प्रताप सिंह मेवाल, प्रेम नेगी सहित अन्य मौजूद थे।




