कांदी निवासी अमरदीप ने 10 किमी दौड़ में किया स्वर्ण पदक हासिल
यूपी के इलाहाबाद में आयोजित किया गया था 10जी नेशनल गेम
रुद्रप्रयाग। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में आयोजित 10जी नेशनल गेम की दस किमी दौड़ में जिले के ग्राम कांदी निवासी अमरदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर प्रदेश, जनपद व क्षेत्रवासियों ने खुशी जताते हुए बधाई प्रेषित की हैं।

बता दें कि विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम कांदी निवासी अमरदीप ने यूपी के इलाहाबाद में आयोजित 10जी नेशनल गेम की दस किमी दौड़ में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यह प्रतियोगिता 8 एवं 9 अप्रैल को आयोजित की गई थी। अमरदीप की सफलता से जहां पूरे क्षेत्र में खुशी देखी जा रही है, वहीं जिले के सामाजिक व राजनैतिक संगठनों ने उन्हें बर्धाइयां प्रेषित की हैं। अमरदीप ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी, मां-बाप के साथ ही कोच पूर्व सैनिक प्रदीप सिंह रावत एवं नितिन चंद दिया है। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों के सहयोग से वह स्वर्ण पदक हासिल कर सके हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहित करने की जरूरत है। यदि सरकार खिलाड़ियों की आर्थिक रूप से मदद करे तो वे इंटरनेशनल स्तर पर भी देश व राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वे ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल कर अपने देश का नाम रोशन करें। उन्हें स्वर्ण पदक मिलने पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, सोनू बिष्ट, आशीष नौटियाल, नरेश कुमार भट्ट, सुमन जमलोकी, सुमन सिंह नेगी, उत्तम टम्टा, प्रमोद टम्टा, प्रधान मीना नेगी, सर्वेश्वर सेमवाल, पूर्व प्रधान कांदी प्रदीप चमोला, कुलदीप शाह, शांति भट्ट, संतोष नेगी, जीतपाल राणा ने खुशी जताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
