कैलोरी युक्त भोजन को दिनचर्या में करें शामिल: कुंवर
गुप्तकाशी सेक्टर में धूमधाम से मनाया गया 11 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव
रुद्रप्रयाग। बाल विकास परियोजना ऊखीमठ के अन्तर्गत सेक्टर गुप्तकाशी में 11 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अनेक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत नवजात जन्मी बच्चियों का जन्मोत्सव परियोजना अधिकारी ऊखीमठ देवेश्वरी कुंवर के दिशा-निर्देशन में मनाया गया।


परियोजना अधिकारी ने बच्चियों की माताओं को उचित व संतुलित आहार की जानकारी देते हुए बताया कि धात्री मात्रा को पोषण के लिए अधिक कैलोरी युक्त खान पान को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता होती है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता लिंगानुपात को समान रूप में लाने को लेकर भारत सरकार की यह एक लाभप्रद योजना है। इस दौरान कार्यक्रम में तीन बालिकाओं का अन्नप्राशन भी किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। आंगनबाड़ी भीमचूला उपासना सेमवाल ने कविता पाठ के माध्यम से बेटियों के जन चेतना गीत सुनाए। इस अवसर पर प्रवेंद्र, मन्दाकिनी पुजारी समेत सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी।



