बर्फबारी और ग्लेशियर टूटने की घटनाएं भी नहीं हिला पाई भक्तों की आस्था
मात्र 21 दिन की यात्रा में तीन लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे केदारनाथ
सोमवार आज 22 हजार से ज्यादा भक्तों ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन।
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हुई और पैदल मार्ग पर ग्लेशियर भी टूटे, मगर बावजूद इसके बाबा केदार के भक्तों की आस्था नहीं डगमगाई और इसका नतीजा यह निकला कि मात्र 21 दिन की यात्रा में तीन लाख दस हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दरबार में मत्थ टेक चुके हैं। सोमवार को केदारनाथ धाम में मौसम साफ रहा। जिससे 22 हजार की संख्या में यात्री बाबा केदार के दर पर मत्था टेकने पहुंचे। इन दिनों आॅनलाइन और आॅफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा बंद है, लेकिन पहले से ही भक्तों ने भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाये हुये हैं। यही कारण है कि प्रत्येक दिन लगभग पन्द्रह हजार से ज्यादा यात्री बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं।

बता दें कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। कपाट खुलने से लेकर अभी ताक धाम में मौसम बेरूखी अपनाये हुये है। लगातार बारिश और बर्फबारी जारी है। बावजूद इसके 21 दिनों में तीन लाख से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। मौसम को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से केदारनाथ धाम के लिए किये जाने वाले रजिस्ट्रेशन भी बंद किये जा रहे हैं। मगर पहले से ही धाम के लिये भक्तों ने भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाये हुये हैं और प्रत्येक दिन पन्द्रह से बीस हजार से ज्यादा भक्त केदारनाथ पहुंचकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं। अब मौसम के साथ देने से धीरे-धीरे धाम में व्यवस्थाएं भी जुटाई जा रही हैं।

पैदल यात्रा मार्ग को भी पहले से अधिक दुरूस्त किया गया है और हेली सेवाएं भी लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इक्कीस दिन में तीन लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। पहले दस दिनों में काफी दिक्कतें हुई। बर्फबारी भी हुई तो ग्लेशियर भी टूटे, बावजूद इसके यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। अभी पन्द्रह हजार के करीब प्रत्येक दिन यात्री दर्शन कर रहे है और आने वाले कुछ दिनों में स्कूलों की छुट्टियां पड़ने पर प्रत्येक दिन 20 हजार से ज्यादा यात्रियों के आने की संभावनाएं हैं। केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालु जहां टोकन सिस्टम से दर्शन कर रहे हैं, वहीं बर्फबारी व बारिश होने से उनके बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने रेन शेल्टर भी लगाए हैं। जिससे उनकी सुरक्षा हो रही है। इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए विभिन्न संस्थाओं की मदद से श्रद्धालुओं को चाय व खाना-पीना भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ यात्रा में इस बार तीर्थयात्रियों को बड़े-बड़े ग्लेशियरों से भी होकर गुजरना पड़ रहा है। कुबेर और भैरव ग्लेशियर में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम बेहतर कार्य कर रही है। मजदूर भी दिन रात बर्फ हटाने में जुटे हैं। केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दोनों ग्लेशियरों में सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है, जिससे उनके मन में कोई डर भय ना रहे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करवाने को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव कोशिशों में जुटा हुआ है।


*श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या, दिनांक 15.05.2023
पुरुष- 13498
महिला- 8525
बच्चे- 404
विदेशी पुरुष- NIL
विदेशी महिला- NIL
विदेशी बच्चे- Nil
*दैनिक योग- 22427
सम्पूर्ण योग-*311576











