ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की महत्वपूर्ण भूमिका: नरेश
सीडीओ ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक
कहा, केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जल जीवन मिशन
रुद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ विकास भवन सभागार में बैठक ली।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें हर ग्रामीण के घर तक पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। जल जीवन मिशन का उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करना है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में एनजीओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी और जल जीवन मिशन के जागरूकता अभियान में उनकी सहभागिता अति आवश्यक है। जल जीवन मिशन के कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संस्थाओं का सहयोग वांछनीय है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य जनपद के सभी ग्रामों में किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम में जाकर प्रत्येक परिवार से मिलकर जल जीवन मिशन की महत्ता को समझाये।

बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम नवल कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सहयोगी संस्थाओं को ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति, उपभोक्ता पेयजल एवं स्वच्छता समिति की उप समिति का गठन करके उनके सदस्यों की क्षमता विकास की व्यवस्था तथा ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अनिवार्य समिति द्वारा सामुदायिक अंशदान जुुटाना, ओएम की व्यवस्था कराना, ग्राम सभा की बैठक करना, ग्राम सभाओं में प्रस्ताव सुगम बनाना, ग्राम कार्य योजना में स्वच्छता और ग्रे-वाटर प्रबंधन की गतिविधियों को सुगम बनाने पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान अनीत पिल्लई, समन्वयक हेमलता मैठाणी, सहायक अभियन्ता विनोद प्रसाद सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद, रेवत सिंह रावत, अपर सहायक अभियन्ता महेश पाल, कनिष्ठ अभियन्ता शुभम उप्रेती सहित एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे।




