स्वास्थ्य टीमे गांव-गांव भ्रमण कर बना रही ग्रामीणों की आभा आईडी
125 स्वास्थ्य टीमों ने गांव-गांव भ्रमण कर बनाई 2218 आभा आईडी
दो अक्टूबर तक चलेगा अभियान, एएनएम नोडल व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायक नोडल
रक्तदान पंजीकरण शिविरों में 111 का पंजीकरण,
रुद्रप्रयाग। आयुष्मान भवः अभियान के तहत जनपद में शत-प्रतिशत आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मिशन मोड में जुट गया है। अभियान के तहत पहले दिन 125 टीमों ने अपने क्षेत्रो में भ्रमण कर 2218 लोगों की आभा आईडी बनाई। वहीं, आयुष्मान भवः के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में नौ लोगों ने रक्तदान किया व दो रक्तदान पंजीकरण शिविरों में 111 ने पंजीकरण किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत जनपद में प्रत्येक की आभा आईडी बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया। बताया कि दो अक्टूबर तक प्रत्येक लाभार्थी की आभा आईडी बनाने के लिए एएनएम को नोडल व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सहायक नोडल बनाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में सीएचओ व एएनएम की 122 टीमों ने गांव-गांव में आभा आईडी बनाई जा रही हैं, वहीं जनपद मुख्यालय में प्रमुख कार्यालयों में कैंप लगाकार आभा आईडी बनाई जा रही है। इसकी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर व विकास भवन परिसर में कैंप लगाकर कर्मचारियों व इन कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों की आभा आईडी बनाई गई। बताया कि आभा आइडी अभियान के पहले दिन 2218 आभा आईडी बनाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों ने समस्त जनपद वासियों से अपनी-अपनी आभा आईडी बनवाने की अपील की है।
