गुप्तकाशी। उपहार समिति द्वारा कालीमठ घाटी की एक जरूरतमंद बेटी की शादी में राशन और कपड़े भेंट किए गए हैं। अब तक समिति 45 बेटियों की शादी में मदद पहुंचा चुकी है। इसके साथ ही पांच विधवाओं के आवासीय भवन और 10 छात्र-छात्राओं को गोद लेकर उनकी शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है।

दरअसल कालीमठ घाटी में इस बेटी के पिताजी की मौत 3 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, पति की जाने के बाद 7 बेटियों को पालने की जिम्मेदारी के बोझ के कारण मां भी मानसिक रूप से बीमार रहने लगी। इस दौरान जब स्थानीय लोगों द्वारा उपहार समिति को उक्त बिटिया की शादी में मदद के लिए अवगत करा गया, तो समिति द्वारा राशन और कपड़े उक्त परिवार को भेंट दिए गए। समिति के अध्यक्ष विपिन सेमवाल , सदस्य मनोज पांडे ने बताया कि गत 6 वर्षों से समिति आर्थिक रूप से निर्बल जरूरतमंद बेटियों की शादी में मदद पहुंचा रही है। इसके साथ ही केदार घाटी में आवास हीन जरूरतमंद विधवाओं को पांच आवासीय भवन भी निर्मित कर चुकी है ।उन्होंने बताया कि अभी सरकार द्वारा समिति को कोई भी सहयोग प्रदान नहीं किया गया है। बावजूद उसके 56 लोग प्रतिमाह पांच सौ की धनराशि समिति को प्रेषित कर ऐसे पुण्य गामी कार्यों को करती रहती है।

