श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रही मित्र पुलिस
परिजनों से बिछड़े श्रद्धालुओं को पुलिस ने मिलाया
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन भी यात्रा पर हर समय नजर बनाए हुए है और तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी होने पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। यात्रा के दौरान कई तीर्थयात्री अपने परिजनों से भी बिछड़ रहे हैं, जिन्हें मिलाने का काम मित्र पुलिस कर रही है।

बता दें केदारनाथ यात्रा को छः दिन का समय हो गया है और अब तक 80 हजार के करीब तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। भारी ठंड और बर्फबारी होने के बावजूद भी देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को एक सप्ताह बाद यात्रा करने की नसीहत दी जा रही है, मगर तीर्थयात्री मानने को तैयार ही नहीं हैं। ऐसे में प्रशासन भी श्रद्धालुओं की बेहतर व्यवस्थाएं देने के लिए रात-दिन जुटा हुआ है। यात्रा के दौरान तीर्थयात्री अपने परिजनों से भी बिछड़ रहे हैं, जिन्हें मिलाने का काम पुलिस के जवान कर रहे हैं। साथ ही उनकी हरसंभव मदद भी की जा रही है। इस तरह की मदद को लेकर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया हुआ है। यात्रा के दौरान रात्रि में एक महिला गौरीकुंड में अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी। गौरीकुण्ड पुलिस के स्तर से यह सूचना नीचे के थाना चौकियों को भिजवाई गई। इन यात्रियों को दर्शन करने के उपरान्त अपने गन्तव्य पर जाना था। थाना गुप्तकाशी पुलिस ने इस संबंध में अपने थाना स्तर पर भी ढूंढ खोज की। पुलिस के अथक प्रयासों से बिछड़ी महिला उर्मिला देवी पत्नी सरयू प्रसाद यादव निवासी मोतीलाल नगर गोरा गांव नियर इंद्रप्रस्थ बिल्डिंग मुंबई को उनके परिजनों से मिलवाया गया। यात्रियों के ग्रुप ने पुलिस से मिली मदद की सराहना कर आभार प्रकट किया।
