कृषक महोत्सव से उठाएं योजनाओं का लाभ: चौधरी
नगरासू में कृषि विभाग ने किया मिलेट मिशन के तहत महोत्सव का आयोजन
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड स्टेट मिलेट मिशन के तहत विकासखंड अगस्त्यमुनि के नगरासू में कृषक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया। उन्होंने कृषकों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।

ग्राम प्रधान नगरासू ऊषा देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कृषकों को विभागवार सभी संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया। इसके साथ ही कृृषि निवेश बीज, जैव रसायन, व छोटे कृषि यंत्र भी वितरित किए गए। मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड कृषि महोत्सव रबी-2023 के तहत दो से आठ नवंबर तक विकासखंड अगस्त्यमुनि की न्याय पंचायत मरोड़ा के नगरासू में आयोजित किया गया। इस दौरान विभागीय कार्मिकों की ओर से स्थानीय स्तर पर कृषकों को योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया तथा उनसे योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की गई। इस अवसर पर जनपद मत्स्य प्रभारी संजय बुटोला, रीप के कृषि विशेषज्ञ मनोज पंवार, सहायक प्रबंधक डेयरी विजया नेगी, सहायक कृषि अधिकारी अरविंद कुमार, मोहित कुमार, सतीश कुमार, किसान सहायक महेंद्र सिंह नेगी, विमल, मनोज पंवार, प्रेम सिंह नेगी, संदीप भंडारी, रमेश, विजया नेगी, लक्ष्मी, मोहन सिंह नेगी, संजय सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व कृषक मौजूद रहे।



