बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत: नैनवाल
वन प्रभाग दक्षिणी रेंज जखोली के तत्वाधान में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रुद्रप्रयाग। वन प्रभाग दक्षिणी रेंज जखोली के तत्वाधान में केदार वैली चिल्ड्रेन एकेडमी समेत सेमा एवं ग्राम लडियासू में पर्यावरण प्रदूषण संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगातार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया गया।
विद्यालय प्रागंण तिलवाडा में आयोजित कार्यक्रम में उप वन क्षेत्राधिकारी दक्षिण रेंज जखोली किशोर चन्द्र नैनवाल ने ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने का आह्वान किया। उन्होंने पर्यावरण को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।

कहा कि वर्तमान समय में जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, वायु प्रदुषण एक जटिल समस्या का रूप लेता जा रहा है, जिस पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया तो भविष्य मे विकराल समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाना अत्यन्त आवश्यक है। साथ ही अपने आस-पास अपमार्जक पदार्थो को नियंत्रित रूप से एकत्रित कर नष्ट किया जाना चाहिए। इस समस्य के निदान के लिए महिला मंगलदल ग्राम पंचायत, स्कूली छात्रों, आम नागरिकों को महत्वपूर्ण तरीके से रूचि लेकर आगे आना होगा। इस अवसर पर वन पंचायत सरपंच सेमा वीरा देवी, तनेटा मीरा देवी, प्रीति देवी, केदार वैली चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य समेत शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।




