घाटों किनारे विशेष सफाई अभियान चला रहे पर्यावरण मित्र
अधिशासी अधिकारियों के नेतृत्व में नदियों एवं घाटों की हो रही सफाई
रुद्रप्रयाग। जनपद में अवस्थित नदियों एवं घाटों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका एवं नगर पंचायतें जुट गई हैं। इसको लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नदियों एवं घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये थे, जिसका पालन किया जा रहा है।

नगर पालिका रुद्रप्रयाग के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों ने सोमवार को अलकनंदा घाट के किनारे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें लगभग पचास किलो प्लास्टिक व कचरे को एकत्रित किया गया। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने को लेकर जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था करने में जुटे हैं। ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशल के पर्यावरण मित्रों द्वारा संयुक्त रूप से निरतंर केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। सोमवार को मंदिर परिसर, शंकराचार्य समाधी स्थल, मंदाकिनी नदी एवं सरस्वती नदी के किनारे पड़े प्लास्टिक एवं कचरे को एकत्रित किया गया

इंचार्ज सुलभ इंटरनेशनल धंनजय पाठक ने बताया कियात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के लिए बनाने गये गरम पानी की चरहियों एवं आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए यात्रा मार्ग में बनाए गए स्टैंड पोस्टों की पर्यावरण मित्रों द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है, ताकि यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों तथा केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।














