मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त होने से घरों मेें घुस रहा नालियों का पानी
ग्रामीणों ने तहसील दिवस में उठाई समस्या,
एडीएम की अध्यक्षता में तहसील रुद्रप्रयाग में तहसील दिवस का आयोजन,
15 शिकायतों में 7 का मौके पर निस्तारण
रुद्रप्रयाग। अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय रुद्रप्रयाग के सभागार कक्ष में ’तहसील दिवस’ का आयोजन किया गया। इस दौरान जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई। प्राप्त शिकायतों में 7 का मौके पर ही निराकरण किया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण को लेकर संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

बर्सू के ग्रामीणों ने गुलाबराय-तूना-बौंठा मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से नालियों का पानी आवासीय भवनों में घुसने तथा दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत समस्या का निराकरण करने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य गडमिल दशरथ सिंह बुटोला ने हड़ेटीखाल में स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण न होने की शिकायत दर्ज की। उन्होंने कहा कि वन विभाग की आपत्ति के चलते स्वास्थ्य केंद्र को भूमि आवंटित करने के बाद भी केंद्र नहीं बन पा रहा है। बैंजी निवासी जयदत्त बेंजवाल ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि उनके पेयजल कनेक्शन पर विगत माह से पानी नहीं आ रहा है।

तहसील रुद्रप्रयाग में कार्यरत महिला कार्मिकों ने आवासीय काॅलोनी में पेयजल की समस्या के निस्तारण के लिए प्रार्थना-पत्र दिया। तूना के ग्रामीण गिरीश सिंह ने उनके क्षतिग्रस्त आवास की समस्या से जबकि कोठगी के ग्रामीणों ने बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। बौंठा के गिरीश सिंह ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर तीन वर्षों सेडामरीकरण नहीं किया गया है। ग्वेफड़ प्रधान लीला सिंह ने राजकीय इंटर काॅलेज ग्वेफड़ की विभिन्न समस्याओं के साथ ही गांव की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में अवगत कराया। पुनाड़ (जयमंडी) निवासी सुरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत अभी तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध न होने की शिकायत दर्ज की गई। अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित कर सात शिकायतों का निस्तारण करवाया, वहीं अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए उनका यथाशीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, तहसीलदार राम किशोर ध्यानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्र, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वीएस गुसांई, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, वैयक्तिक सहायक नीरज बिष्ट सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं फरियादी मौजूद रहे।





