यात्रा में सजगता दिखाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें: डाॅ विशाखा
यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन के साथ एसपी ने ली मासिक अपराध समीक्षा बैठक
रुद्रप्रयाग। पुलिस विभाग के तत्वाधान में यात्रा व्यवस्थाओं का सफल संचालन के साथ ही मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को यात्रा के दौरान सजग रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करने के निर्देश दिए। साथ ही मौसम अलर्ट के चलते अतिरिक्त सतर्कता बरतने एवं यात्रा पड़ावों पर आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा।

जिला पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने सभी प्रभारियों से संवाद कर उनकी व अधीनस्थ कार्मिकों की समस्याएं पूछी। कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस बल के मनोबल को बनाये रखने के लिए नियमित कार्य किए जा रहे हैं। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते श्रद्धालु की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है। ऐसे में प्रभावी कार्य योजना के साथ यातायात प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण, यात्रियों को सुगम दर्शन व प्रचलित ऑपरेशन मुस्कान के तहत मानवीय कार्य किए जाने के निर्देश दिए। एसपी ने सत्यापन के सम्बन्ध में प्रचलित अभियान के दौरान प्रभावी सत्यापन की कार्यवाही किए जाने व दिए गए। साथ ही प्रारूप के अनुसार सूचना समय से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश भी दिए।

वर्तमान समय में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में प्रचलित अभियान के सम्बन्ध में संबंधित अन्य विभागों से सूचना प्राप्त कर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर हो रही ठगी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही किए जाने, यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को जागरुक किए जाने के निर्देश भी दिए। प्रचलित चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुण्ड साहिब यात्रा अवधि में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने, आनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण किए जाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान सराहनीय कार्य कर रहे एसडीआरएफ, एलआईयू, जिला पुलिस, पीएसी, व होमगार्ड के कुल 17 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न थानों व चौकी के थाना प्रभारी उपस्थित थे।
