अगस्त्यमुनि में वाचनालय कक्ष का डीएम ने किया निरीक्षण
लोनिवि को मई अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर किया जा रहा वाचनालय कक्ष का निर्माण
जिलाधिकारी ने अनटाइट फंड मद से 25 लाख की धनराशि की है स्वीकृत
रुद्रप्रयाग। जनपद के छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य को लेकर अगस्त्यमुनि जिला शाखा पुस्तकालय में निर्माणाधीन अतिरिक्त वाचनालय कक्ष का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत को निर्देश दिए कि जिला शाखा पुस्तकालय अगस्त्यमुनि में अध्ययन करने आने वाले छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जो अतिरिक्त वाचनालय कक्ष तैयार किया जा रहा है, उसका निर्माण कार्य माह मई अंत तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने वाचनालय कक्ष में इंटरनेट सुविधा को भी उपलब्ध कराने को कहा, जिससे वाचनालय में पठन-पाठन के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होंने वाचनालय में फर्नीचर की उपलब्धता के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि वाचनालय में पठन-पाठन करने आने वाले छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।

अधिशासी अभियंता लोनिवि जेएस रावत ने बताया कि जनपद के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर अगस्त्यमुनि पुस्तकालय में स्थान की कमी के मध्यनजर अतिरिक्त वाचनालय कक्ष एवं शौचालय बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी ने अनटाइट फंड मद से 25 लाख की धनराशि स्वीकृत की है, जिससे पुस्तकालय में अतिरिक्त वाचनालय कक्ष एवं शौचालय का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, सहायक अभियंता लोनिवि अशोक कुमार ध्यानी, अपर सहायक अभियंता अरूण मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


