आज जिले में प्रभारी मंत्री
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के पशुपालन, दुग्ध विकास एवं सेवायोजन मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ केदारनाथ यात्रा संबंधित बैठक लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद प्रभारी मंत्री कल बागेश्वर से प्रस्थान कर सायं साढ़े सात बजे तिलणी स्थित होटल मोनाल पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से भेंट कर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मंत्री दोपहर साढ़े बारह बजे सोनप्रयाग में अधिकारियों के साथ केदारनाथ यात्रा से संबंधित बैठक लेंगे। साथ ही रात्रि विश्राम यहीं करेंगे। नौ जून को मंत्री प्रातः साढ़े छः बजे सोनप्रयाग से हेलीकाॅप्टर के माध्यम से गौचर हेलीपैड चमोली के लिए प्रस्थान करेंगे।

