तूना-बौंठा मोटरमार्ग पर जिला प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
नोटिस भेजने के बाद भी अतिक्रमणकारी नहीं हटा थे अतिक्रमण
प्रशासन ने लोनिवि की जेसीबी मशीन लगाकर हटाना शुरू किया अतिक्रमण
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग शहर से सटे तूना-बौंठा मोटरमार्ग पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। यहां पर दर्जनों लोगों ने अतिक्रमण किया है, जिस कारण मार्ग संकरा होने से वाहनों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। आये दिन लग रहे जाम से स्थानीय लोग भी परेशान हैं, जबकि स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में समस्या हो रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया, मगर अतिक्रमणकारी नहीं माने। जिस कारण प्रशासन को मजबूरन अतिक्रमण को हटाना पड़ रहा है।

बुधवार को तूना-बौंठा मोटर मार्ग पर किए गए अतिक्रमण पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर लोनिवि, राजस्व व पुलिस बल के संयुक्त तत्वाधान में बड़ी कार्यवाही करते हुए किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। नायब तहसीलदार प्रताप सिंह ने बताया कि तूना-बौंठा मार्ग पर स्थानीय लोगों की जाम एवं अतिक्रमण को लेकर की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें राजस्व टीम एवं लोनिवि द्वारा संयुक्त रूप से मोटर मार्ग का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित को अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए गए थे, मगर किसी भी व्यक्ति ने अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में चिन्हित किए गए अतिक्रमण को पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम एवं लोनिवि की जेसीबी की मशीन द्वारा हटाया गया। इस अवसर पर कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, सहायक अभियंता लोनिवि संजय सैनी, अवर अभियंता रश्मि, राजस्व उपनिरीक्षक पुनाड़ शफीक अहमद सहित पुलिस बल मौजूद था।



