सोनप्रयाग में अंग्रेजी शराब बेच रहा था ढाबा संचालक
आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर पकड़ा ढाबा संचालक
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। यहां व्यापारी ही दुकानों में अंग्रेजी शराब का रखकर बेचने को काम कर रहे हैं। शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम भी त्वरित कार्यवाही कर रही है और इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

बता दें कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों में शराब माफिया अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो शराब की बोतल दुकानों में पांच सौ के दाम पर आसानी से मिल जाती है, उसे यात्रा पड़ावों में तीगुने दामों पर बेचा जा रहा है। ये शराब माफिया दुकानदारों से सांठ-गांठ किये हुए हैं और इनके प्रतिष्ठानों में अंग्रेजी शराब रखकर इन्हें भी मुनाफे का हिस्सा देकर चांदी काट रहे हैं। जबकि कुछ व्यापारी स्वयं ही शराब बेचने का काम कर रहे हैं। कई व्यापारी सिर्फ दिखाने के लिए ढाबा खोलकर बैठे हैं, जबकि पीठ पीछे अंग्रेजी शराब बेचने का काम कर रहे हैं। ऐसे में इन व्यापारियों के खिलाफ आबकारी विभाग भी सख्त कार्यवाही अमल में ला रहा है। आबकारी निरीक्षक लालू राम राणा ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोनप्रयाग में एक संदिग्ध ढाबे की तलाशी लेने पर नरेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्र सिंह के ढाबे से 36 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किये गये। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेचने वालों के खिलाफ निरंतर चेकिंग अभियान जारी रहेगा। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही रीना, सिपाही किरन सेमवाल, शुभम असवाल, पीआरडी जवान बंटी, धर्मेन्द्र जगवाण, प्रमोद आदि शामिल थे।

