सीबीएसई में ग्रेस के स्थान पर कंपार्टमेंट व्यवस्था, रिजल्ट कम होने का कारण : भट्ट।
राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी की बैठक
रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी की बैठक ब्लाक सभागार उखीमठ में जनपद अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उखीमठ ब्लाॅक के पदाधिकारी व शाखाओं से शिक्षक बड़ी तादाद में उपस्थित रहे। ब्लॉक अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, जखोली ने संयुक्त रूप से कहा कि जनपद कार्यकारिणी की पहल संगठन के लिए मजबूती में एक मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में विभाग द्वारा अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कम रिजल्ट का ढिंढोरा पीट कर शिक्षकों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर जिम्मेदारी तय करने जा रही है। जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि सीबीएसई में ग्रेस के स्थान पर कंपार्टमेंट व्यवस्था है, जिससे रिजल्ट कम होना स्वाभाविक था। इसकी विभागीय स्तर पर समीक्षा की जानी चाहिए।

सरकार द्वारा शिक्षकों की दमनकारी कार्रवाई के लिए कमजोर प्रांत नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया गया। शिक्षकों ने वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी को अब तक की सबसे नकारा घोषित करते हुए एक स्वर में प्रांतीय चुनाव करवाने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद अध्यक्ष भट्ट ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रशिक्षण तथा शिक्षण वाला आदेश संगठन निरस्त करवाने का भरसक प्रयास कर रहा है। यदि सरकार ने आदेश निरस्त नहीं किया तो ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व उपार्जित अवकाश का आदेश जारी करें। अटल उत्कृष्ट विद्यालय में पूर्व से कार्य कर रहे शिक्षकों को भी दुर्गम की सेवा का लाभ दिया जाए। राजकीय विद्यालयों में दोहरी व्यवस्था का संगठन विरोध करता है। जो शिक्षक अटल उत्कृष्ट विद्यालय में कार्य करने के इच्छुक नहीं है। उनके स्थानांतरण के विकल्पों पर विचार किया जाय।

दूरदराज के शिक्षकों को प्रशिक्षण में रोटेशन व्यवस्थित होनी चाहिए l जनपद कार्यकारिणी इसका पूरा संज्ञान लेगी। इस विषय पर खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य डाइट से वार्ता कर प्रशिक्षण में समान रूप से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए। शिक्षक हित में संगठन समान रूप से कार्य करता रहेगा। विद्यालयों का कोटि करण में सुधार के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत है। अध्यक्ष श्री भट्ट ने सितंबर माह तक कोटीकरण में सुधार का आश्वासन शिक्षकों को दिया। जनपदीय मंत्री आलोक रौथाण ने कहा कि शासन अधिकारियों को ढाल बनाकर संगठन के खिलाफ आदेश जारी कर रहें है। जिलामंत्री ने कहा कि जिला संगठन पूरी मजबूती के साथ हर अन्याय व विरोधाआभासी आदेशों का विरोध करने के लिए मुखर रहेगा। संगठन सकारत्मक रूप को लेकर दुगनी ऊर्जा के साथ शिक्षक हित में कार्य करता रहेगा। उन्होंने जनपद के समस्त शाखाओ के अध्यक्ष व मंत्रियों से कहा है कि वे ग्रीष्मकालीन आवकाश से पूर्व शाखाओं का गठन कर निर्धारित शुल्क ब्लॉक अध्यक्ष व मंत्री के माध्यम से जनपद में जमा करवाने कि बात रखी।
जनपदीय उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार ने प्रांतीय नेतृत्व से मांग की कि एलटी का स्टेट कैडर घोषित किया जाय जिससे अंतरमंडलीय स्थानांतरण का लाभ 500 सौ से 1000 किमी दूर सेवाएं दे रहे शिक्षकों को मिल सके। उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति का मसला हल नहीं हो पा रहा है जिससे शिक्षकों पर लाखों रुपये की वसूली की तलवार लटकी है। पूर्व मंडलीय उपाध्यक्ष नरेश जमलोकी,पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक हर्षवर्धन रावत,पूर्व संरक्षक उपाध्यक्ष व वरिष्ठ सलाहकार विजय बैरवाण ने कहा कि विगत तीन चार वर्षों से शिक्षकों की सीआर मांग कर प्रमोशन के नाम ठगा जा रहा है। कई शिक्षक साथी 30 से 35 वर्षों की सेवा के बाद उसी पद सेवानिवृत्त हो गये है और कुछ होने वाले है।
उन्होंने कहा जनपद में अटल उत्कृष्ट राइका रुद्रप्रयाग का बेहतर परीक्षाफल के पीछे एक दो वर्ष का प्रयास नहीं है। विद्यालय इस दिशा में विगत सात- आठ वर्षों से किये जा रहे प्रयासों का प्रतिफल है। बैठक को जिला संगठन मंत्री सरोप नेगी, संगठन मंत्री महिला विमला राणा,उम्मेद बैरवाण, जिलाप्रवक्ता गंगाराम सकलानी, कार्यालय मंत्री विजय भारती,रविंद्र पँवार, मार्गदर्शक मंडल सदस्य भुवनेश्वरी चंदानी, त्रिलोक जगवाण, विनोद प्रकाश भट्ट,ब्लॉक अध्यक्ष जखोली डॉ0जगदंबा चमोली मंत्री प्रवीण घिल्डियाल,ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि शंकर भट्ट, उपाध्यक्ष शंभू ओडियाल, मंत्री अंकित रौथाण ब्लॉक मंत्री उखीमठ अजय भट्ट, दिलबर कोटवाल, शिव सिंह नेगी, अनिल भट्ट, जयदीप बिष्ट,उमेश चंद्र गार्ग्य ने अपने विचार रखे। बैठक का सफल संचालन संयुक्त मंत्री महिला कुसुम भट्ट ने विधिवत किया। बैठक में नवेंदु रावत,सरला जगवान, अनिल भट्ट, दीपक प्रकाश जमलोकी, विरेंद्र रावत, महेंद्र राणा, कैलाश राणा, संजय कुमार, पंकज भट्ट, चक्रधर शैव शशि भूषण भट्ट, अमरीक कठैत, मस्तान सिंह, रमेश चंद्र सती, सुरेंद्र नेगी, मनवर नेगी, प्रदीप पुष्पाण, मुकेश चौहान, राजेश त्रिवेदी, संजय पंवार, प्रताप चंद्र सोनी, प्रदीप चंदवाल आदि बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे ।




