रुद्रप्रयाग: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ‘मिलकर रहना सीखो शिविर 2023 में जनपद के अब्बल आए छात्रों एवं एस्काटर्स का सीईओ वीपी सिमल्टी ने फूल मालओं से जोरदार स्वागत किया। साथ ही जनपद के अन्य छात्रों से भी इससे प्रेरणा लेने को कहा। ताकि जनपद का नाम स्तर पर रोशन हो सके।

गत दिनों हरिद्धार में उत्तराखंड राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून के तत्वाधान में संपन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ‘मिलकर रहना सीखो शिविर में प्रदेश लगभग सभी जिलों के छात्रों ने प्रतिभाग अपना जौहर दिखाया। जनपद रुद्रप्रयाग के राइका ग्वेफड अंकिता ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और जानो पहचानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकिता को 5000 रुपये और 2500 रुपये का चेक प्राप्त हुआ। राइका ग्वेफड के शुभम बिष्ट एवं कु0 प्रिया राप्रावि कोटतल्ला चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीया स्थान प्राप्त हुआ। जिन्हें स्थान पाने पर 1500-1500 रुपए का चेक प्रदान किया गया। समूहगान प्रतियोगिता में जनपद रुद्रप्रयाग पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा। जिसमें पुरस्कार के रूप में 3000 रुपये का चेक प्राप्त हुआ। बुधवार को रुद्रप्रयाग पहुंचने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी वीपी सिमल्टी ने जिला समन्वयक एवं एस्कार्ट्स सतेन्द्र सिंह भंडारी एवं एस्कार्ट्स किरन देवी के साथ ही प्रतिभाग करने वाले बच्चों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।



