सवा करोड़ प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं को लेकर संकल्पबद्ध: हेमंत
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने की रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता
रुद्रप्रयाग। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि राज्य के विकास को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। साथ ही लगातार सीएम धामी राज्य की प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं। राज्य में होने वाले इन्वेस्टर समिट को लेकर सरकार कामयाब दिशा की ओर बढ़ रही है। उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्यों की सूची में शुमार करने के लिए लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सवा करोड़ प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप कृत संकल्पबद्ध होकर प्रयास कर रहे हैं और राज्य को वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को उत्तम एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया है।

रुद्रप्रयाग के गुलाबराय स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न निवेशक समूहों के साथ हुई बैठकों में पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, फार्मा, कृषि, एग्रो के क्षेत्र में निवेशकों से करार हुए हैं। ये वे सभी क्षेत्र हैं, जिनमें विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं। साथ ही राज्य सरकार ने निवेश के लिए फोकस सेक्टरों की पहचान की है, जो कि राज्य के पारम्परिक क्षेत्रों जैसे पर्यटन एवं आतिथ्य, आयुष एवं वैलनेस, फिल्म शूटिंग तथा खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाईल्स, फार्मा के साथ-साथ आने वाले क्षेत्रों जैसे नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना प्रौद्योगिकी की मजबूती के लिये एक समिश्रण है। साथ ही उन्होंने बताया कि निवेश सम्मेलन के पीछे मुख्यमंत्री धामी का मुख्य लक्ष्य राज्य के युवाओं को रोजगार मिले, ताकि पहाड़ से पलायन रुके, साथ ही राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा पर्यटन, तीर्थाटन सहित सभी क्षेत्रों क्रांति की उम्मीद है।
