मक्कूमठ सेक्टर में धूमधाम से मनाया गया 16 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव
बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए महिलाओं को पहल करने की आवश्यकता: देवेश्वरी
रुद्रप्रयाग। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऊखीमठ के अन्तर्गत मक्कूमठ सैक्टर में 16 नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अनेक आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत नवजात जन्मी बच्चियों का जन्मोत्सव परियोजना अधिकारी ऊखीमठ देवेश्वरी कुंवर के दिशा-निर्देशन में मनाया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊखीमठ देवेश्वरी कुंवर के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम वृहद पैमाने पर परियोजना के कई सैक्टरों में मनाया जा रहा है जिसमें ग्रामीण महिलायें धात्री माताएं किशोरी बालिकायें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी बढ़ चढ़ के प्रतिभाग कर रहे हैं, परियोजना अधिकारी देवेश्वरी कुंवर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत आने वाली कई योजना के लाभों मे ग्रामीणों को जागरुक करते हुये कहा कि समाज में बेटियों को कदम से कदम मिलाकर चलना है और समाज में फैल रही बुराई जैसे बाल विवाह और कन्या भ्रूण हत्या को रोकना चाहिए। सबसे पहले महिलाओं को पहल कर एक कदम आगे बढ़ने की आवश्यकता है, उन्होने कहा कि बेटियों की भूमिका किसी भी तरह से बेटों से कम नहीं बेटियां अब फाइटर जैट उड़ाने से लेकर राष्ट्रपति तक का पद देश में संभाल रही हैं। हमें बेटियों को आगे बढ़ाने उचित मार्गदर्शन करने में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान विजय पाल सिंह ने विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की प्रशंसा करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभाग के समन्वय से ग्रामीणों को उचित लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में 16 नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया और उनको उपहार भेंट किये गये। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक प्रवेंद्र ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह, महिला मंगल दल की महिलाएं व आंगनबाड़ी मौजूद रही।






