रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में हो रही बर्फवारी।
केदारपुरी ने ओढ़ी बर्फ की चादर।
धाम में 5 से 6 इंच जमी बर्फ।
केदारनाथ धाम में हुई है 3 इंच ताजा बर्फवारी हुई।
रविवार को धूप खिलने के बाद सोमवार सुबह से हो रही धाम में बर्फवारी।
बर्फवारी के कारण द्वितीय चरण के सभी काम ठप्प।
लगातार हो रही बर्फवारी से मजदूरों को काम करने में हो रही परेशानियां।
धाम में मजदूरों को हो रही पानी की समस्या।
बर्फ को पिघलाकर किया जा रहा पानी का उपयोग।
भारी बर्फवारी में बाबा की भक्ति में लीन हैं बर्फानी बाबा ललित महाराज।
रोज मंदिर पहुंचकर करते हैं मंदिर की परिक्रमा। फिर रहते हैं बाबा की तपस्या में लीन।
शीतकाल में धाम में मौजूद हैं मजदूर, पुलिस जवान और कुछ साधु संत।




