रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने नियुक्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्मिकों को सुपर जोन, जोन व सेक्टर प्रभारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के मध्य निरन्तर उचित समन्वय बनाने के निर्देश भी दिए।

रविवार को धाम में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए एसपी ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार कर, मन्दिर परिसर मे दर्शन के लिए कतारबद्ध करवाते हुए सुगम तरीके से मन्दिर दर्शन करवाने के निर्देश दिए। केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग में बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं व परिजनों के सम्बन्ध में मन्दिर परिसर सहित पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कर मिलवाया जाए व सभी खोया-पाया केन्द्रों को और सशक्त किया जाए। यात्रा व्यवस्थाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उनके संज्ञान में लाते हुए उचित निस्तारण कराने, रुद्रा प्वाइन्ट से लैंचोली के बीच के ग्लेशियर से होकर जाने वाले मार्ग की प्रभावी माॅनीटरिंग किए जाने एवं टीम भावना के तौर पर किए जा रहे कार्य को इसी प्रकार से आगे भी निरन्तर किया जाने के निर्देश दिए। स्थानीय स्तर धाम की पवित्रता व मर्यादा बनाए रखने की निरन्तर अपील करने के साथ ही यात्रा मार्ग पर नशीले व तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वालों, हुड़दंग मचाने वालों पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए।
