गुरूद्वारे का निरीक्षण कर एसपी ने सहयोग की जताई अपेक्षा
आज से शुरू हो रही है हेमकुंड साहिब यात्रा
रुद्रप्रयाग। कल से शुरू होने वाली हेमकुंड साहिब यात्रा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने नगरासू स्थित गुरुद्वारे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गुरुद्वारा प्रबन्धन से वार्ता कर सकुशल हेमकुंड साहिब यात्रा में सहयोग करने की अपेक्षा की।

जनपद चमोली में स्थित सिक्खों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुण्ड साहिब की यात्रा शुरू होने जा रही है। प्रचलित चारधाम यात्रा सहित हेमकुण्ड साहिब पर आने वाले श्रद्धालुओं के अल्प विश्राम के लिए जनपद के नगरासू में एक गुरुद्वारा भी स्थित है। ऐसे में जनपद पुलिस के स्तर से भी आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम व सुरक्षित यात्रा करवाने के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने नगरासू स्थित गुरुद्वारे का भ्रमण कर गुरुद्वारा प्रबन्धन से वार्ता की। हेमकुंड साहिब यात्रा अवधि में आवश्यक सहयोग किए जाने की अपेक्षा की। पुलिस ने यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जनपद पुलिस स्तर से यात्रा व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी ने बेहतर यातायात एवं यात्रा प्रबंधन के लिए संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।




