हृदय रोग से बचाव को स्वस्थ जीवनशैली की वकालत
-एनएचएम के तत्वावधान में विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित
-ग्रामीणों की हुई स्क्रीनिंग, दी हृदय रोगों से बचाव की जानकारी
-तंबाकू , शराब व नशीले पदार्थों से दूर रहने पर दिया जोर
रूद्रप्रयाग। विश्व हृदय दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में हेल्थ एंड वेलनेस संटरों में गोष्ठी का आयोजन कर हृदय रोगों से बचने के लिए सचेत रहते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों की हृदय रोग से संबंधित स्क्रीनिंग भी की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि दिल की बीमारियों से बचने व हृदय रोग के जोखिमों को न्यून करने हेतु जागरूकता के दृष्टिगत 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। बताया कि इसी क्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में शुक्रवार को आयुष्मान भवः अभियान से जुड़ी गतिविधियों के साथ-साथ सीएचओ द्वारा हृदय से जुड़ी बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं ने कहा कि हृदय रोग का गंभीर बीमारी के तौर पर उभार होना चिंता का विषय है। उन्होंने गलत खानपान अस्वस्थ दिनचर्या को इसका प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि जंकफूड का सेवन, शराब व तंबाकू का सेवन, तनावग्रस्त जीवन शैली हृदय रोग के कारण हैं। उन्होंने प्रतिदिन 30 मिनट शारीरिक व्यायाम या परिश्रम करने, जंकफूड का सेवन न करने, तनाव या आलसी जीवनशैली से दूर रहने, तंबाकू, शराब व अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने, शारीरिक मोटापे में कमी लाने, अत्याधिक चीनी व नमक का उपयोग न करने पर जोर दिया।
उधर, अगस्त्यमुनि ब्लाक के कमेड़ा, आमडाला, धुयेंली के ग्रामीणों की कमेड़ा में आयोजित गोष्ठी में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सतेराखाल की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सपना द्वारा हृदय रोग के कारण व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल, शोसल वर्कर दिगपाल सिंह कंडारी, एएनएम संजू नौटियाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री हेमलता, गंगेश्वरी, संतोषी, दीपा, अनीता आदि मौजूद रहे।
