अपर सचिव ने परखीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, दिए जरूरी निर्देश
सीएचसी अगस्त्यमुनि, जखोली व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का किया स्थलीय निरीक्षण
रूद्रप्रयाग। जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के मकसद के साथ अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सीएचसी अगस्त्यमुनि में एनेस्थेटिक्स, आर्थाेपेडिक व नेत्र रोग विशेषज्ञ की यू कोट, वी पे नीति के तहत शीघ्र तैनाती का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की संभावनाओं के दृष्टिगत जरूरी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।

जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखने के लिए तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंची अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमनदीप कौर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, जखोली सहित, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुमाड़ी, तुनेटा, बैनोली, मयाली का स्थलीय भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जाजया लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने आर्थाेपैडिक सर्जन, एनेस्थेटिक्स, नेत्र रोग विशेषज्ञ पद के लिए शासन को मांग प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। कहा कि यू कोट-वी पे के तहत शीघ्र ही विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा उन्हांने पुराने टाइप’-1 भवन को डिसमेंटल कर वहां नया भवन बनाने, पुरानी निष्प्रयोज्य एंबुलेंस को डिसमेंटल करने, परिसर के बाहर वाहन पार्किंग स्थल बहुद्देशीय पार्किंग बनाने का प्रस्ताव तेयार करने को कहा।

उन्होंने चिकित्सालय की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया तथा औषधियों के व्यवस्थित व उपकरणों का समुचित रखरखाव के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अपर सचिव ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुमाड़ी, तुनेटा, बैनोली, मयाली तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वार्ता कर आभा आईडी, टीबी मुक्त ग्राम आदि अभियानों की प्रगति का जायजा लिया तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओ के बारे में भी बात की। उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तुनेटा के निकट राप्रावि तुनेटा का भ्रमण कर किशोर व बाल स्वास्थ्य को लेकर संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एचसीएस मर्ताेलिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु नौडियाल, कंसल्टेंट एनसीडी दीपक नौटियाल आदि मौजूद रहे।




