केदारनाथ विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल
केदारनाथ विधायक के प्रयासों से मोटरमार्गो के नव निर्माण, विस्तारीकरण व डामरीकरण की मिली स्वीकृति
क्षेत्रीय जनता ने जताया विधायक शैलारानी का आभार
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के अथक प्रयासों से मात्र डेढ़ वर्ष की अवधि में केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत एक दर्जन मोटर मार्गो को प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति मिली है, जबकि पूरी विधानसभा के अन्तर्गत पांच मोटर मार्गो को नव निर्माण के लिए लगभग 17 करोड़ 62 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है तथा पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित हुए पांच मोटर मार्गो के विस्तारीकरण व डामरीकरण के लिए भी लगभग 18 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है तथा पीएमजीएसवाई के चार मोटर मार्गो के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए लगभग 40 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति अतिशीघ्र मिलने पर निविदा आमंत्रित करने की पहल शुरू होगी।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के अथक प्रयासों से केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत 12 मोटरमार्गो को प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों को आजादी के बाद पहली बार यातायात सुविधा मुहैया होगी, जबकि अन्य मोटर मार्गो का विस्तारीकरण व डामरीकरण होने से राहगीरों को आवाजाही करने में सुविधा मिलेगी। केदारनाथ विधायक शैलारानी के अथक प्रयासों से 12 मोटर मार्गो को प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति मिलने, पांच मोटर मार्गो के नव निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने, पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित हुए पांच मोटर मार्गो के विस्तारीकरण व डामरीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने तथा पीएमजीएसवाई के शेष पांच मोटर मार्गो के चैड़ीकरण व डामरीकरण की निविदाएं शीघ्र आमंत्रित करने पर जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार व केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का आभार व्यक्त किया है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के अथक प्रयासों से मात्र डेढ़ वर्ष की अवधि में केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गदनू, अगस्त्यमुनि के चमराड़ा, रोडू-घाटी-राजकीय आयुर्वेदिक केन्द्र, फलासी-छतोरा, मावाधार-चामक, चैंड-बोराधार-खेत तोक, कार्तिक स्वामी तीर्थ, स्यालडोभा-खाल्यू – खमोली – पाटाधार, सौरगढ़ – सोडभटगांव – क्यार्क, अन्देरगढी – तलसारी – जयचैरा – ऐटा – थापली – कमसाल, बडेथ – बगुला तोक – भटवाडी, त्यूडी – कोरखी मल्ली – कोरखी तल्ली मोटर मार्गो को प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि केदारनाथ विधानसभा के अन्तर्गत चुन्नी बैण्ड-विद्यापीठ मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए 3 करोड़ 92 लाख रुपये, अकतोली-गौंडार मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 2 करोड़ 49 लाख रुपये, जग्गी बगवान मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 79 लाख 29 हजार रुपये, त्रियुगीनारायण – तोषी मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 4 करोड़ 52 लाख रुपये तथा तौणीधार – पैलिंग मोटर के विस्तारीकरण व डामरीकरण के लिए 4 करोड़ 90 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के प्रयासों से पीएमजीएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तान्तरित हुए बेडूबगड – भौसाल – मोटर के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए 1 करोड़ 50 लाख रुपये, ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए 4 करोड़ 90 लाख रुपये , रूद्रप्रयाग – पोखरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए 8 करोड़ रुपये, भीरी – परकण्डी – मक्कू मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपये तथा कोल्लूबैण्ड – स्वारी ग्वास मोटर मार्ग के विस्तारीकरण व डामरीकरण के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के प्रयासों से पीएमजीएसवाई के सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण, नागराजा-सल्या-तुलंगा, चोपड़ा-काण्डई तथा कोटखाल जागतोली मोटर मार्गो के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर निविदा आमन्त्रित किये जाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं।