खेल एवं खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल तैयार: जमलोकी
अगस्त्यमुनि में खेलों में कौशल विकास को लेकर 20 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
अगस्त्यमुनि। खेल महाकुम्भ के तहत चयनित 14 वर्षीय प्रतिभावान खिलाड़ियों को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से विभिन्न खेलों में कौशल विकास को लेकर 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

युवा केन्द्र अगस्त्यमुनि में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी ने कहा कि आज केन्द्र एवं प्रदेश सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के लिए न केवल बेहतर माहौल तैयार कर रही है, बल्कि इसके लिए बेहतर संसाधन भी जुटा रही है। खेल महाकुम्भ से जहां ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है, तो मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना से प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृति दी जा रही है। प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन से खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां भी सिखाई जा रही है। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष राजीव चैहान ने कहा कि खेल में कठोर अनुशासन के साथ निरन्तर अभ्यास सफलता की कुंजी है। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती राधिका ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु विगत वर्ष हुए खेल महाकुम्भ में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 14 वर्षीय 15 खिलाड़ियों (बालक/बालिका) का चयन किया गया है। साथ ही जिला स्तर पर कुल 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के 15 तथा जिलास्तर पर 20 चयनित खिलाड़ियों को 20 दिनों तक एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिण्टन, वॉलीबाल, फुटबॉल, वास्केटबॉल खेलों में दक्षता हासिल करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर प्रशिक्षक मनवर सिंह, दीपक सिंह तथा चन्द्रमोहन की देखरेख में होगा। इस अवसर पर प्रशिक्षक मनवर सिंह, दीपक सिंह, चन्द्रमोहन, खेल विभाग के कार्यालय सहायक टीएस राणा, पीआरडी से ब्लॉक कमाण्डर सुनील, आरती, विनोद मैठाणी, सुरेन्द्र बिष्ट आदि रहे।

