जीएमवीएन के ओंकारेश्वर रिजार्ट में 7 दिवसीय योग शिविर शुरू
तीर्थयात्री, पर्यटक एवं स्थानीय लोगों से योग शिविर में भाग लेने का आहवान
रुद्रप्रयाग। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान में जीएमवीएन के ओंकारेश्वर रिजार्ट ऊखीमठ में 7 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया है, जिसमें तीर्थयात्री, पर्यटक एवं स्थानीय लोगों को योग की क्रियाएं सिखाई जा रही हैं। साथ ही लोगों को स्वस्थ रहने की अपील की जा रही है।

ओंकारेश्वर रिजार्ट के प्रबंधक यशवंत सिंह गुसाईं ने बताया प्रबंध निदेशक विनोद गोस्वामी के निर्देश पर योग सप्ताह शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका समापन 24 जून को होगा। उन्होंने बताया कि यह शिविर पूरी तरह से निःशुल्क है, जिसमें लोगों को योग क्रियाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें बताया कि जाएगा कि योग करने से क्या-क्या फायदे होते हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में षट्कर्म, आसन, मुद्रा, प्राणायम, प्रत्याहार, यम, नियम, आसन, धारणा, ध्यान सहित अन्य क्रियाएं कराई जा रही हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों, तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों से निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योग शिविर में भाग लें।
