यात्रा पड़ावों पर दो क्विंटल कचरा किया एकत्रित
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सुलभ संस्था, जिला पंचायत, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर सफाई अभियान चला रहे हैं। जिससे केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और केदारनाथ धाम में आ रहे तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम में सुलभ इंटरनेशनल व नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्रों द्वारा बर्फवारी में भी निरंतर सफाई व्यवस्था की जा रही है, जिससे आने वाले तीर्थ यात्रियों को केदारनाथ धाम में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके अलावा जिला पंचायत द्वारा भी यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों में साफ-सफाई व्यवस्था निरंतर की जा रही है। जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रेम सिंह रावत ने बताया कि जिला पंचायत की ओर से शनिवार को यात्रा पड़ाव के नगरासू, घोलतीर, बांसवाड़ा, गुप्तकाशी आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था की गई जिसमें पर्यावरण मित्रों ने दो क्विंटल प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया। एक क्विंटल गुप्तकाशी में सेवा इंटरनेशनल संस्था के कंपेक्टर में निस्तारण के लिए भेजा गया तथा शेष प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है।






