शराब तस्करी में संलिप्त 02 नेपाली फिर से हुए गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग. चारधाम यात्रा अवधि में शराब तस्करी की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने सभी थाना प्रभारियों को शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रूद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में व निरीक्षक सदानन्द पोखरियाल, थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि के नेतृत्व में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 02 नेपाली व्यक्तियों के कब्जे से 26 बोतल (प्रत्येक के कब्जे से 13-13 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी है। इनके विरुद्ध अगस्त्यमुनि थाने पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का विवरणः-

1 वकील बम पुत्र श्री लल्लू बहादुर
2 मनीष पुत्र कल बम दोनों निवासी गांव पारोटी, पो0 थिरपू, जिला कालीकोट, नेपाल, हाल मजदूर गौरीकुण्ड।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी है।
प्रचलित चारधाम यात्रा काल में रुद्रप्रयाग पुलिस के द्वारा 30 मुकदमों में 39 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 906 बोतल अवैध शराब की बरामदगी की है, जिसका अनुमानित मूल्य ₹ 5,88,900 है।