पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
गढ़वाल मंडल के बाद कुमाऊं मण्डल तक दौरा तय
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन बाद यानी 4 दिसम्बर को उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। राजधानी देहरादून में उनकी जनसभा होनी है। इसको लेकर तैयारियां को प्रशासनिक स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं भाजपाईयों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा आगामी चुनाव के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है। उधर, गढ़वाल मण्डल के बाद कुमाऊं में भी प्रधानमंत्री मोदी का दौरा तय माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो गढ़वाल मण्डल में जनसभा करने के बाद इसी माह में प्रधानमंत्री मोदी कुमाऊं के हल्द्वानी या रुद्रपुर में जनसभा कर सकते हैं। गौरतलब है कि अगले साल उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। संभावित प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान उत्तराखंड को कोई बड़ी सौगात भी दे सकते हैं। उधर प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखण्ड में होने वाली जनसभा में अपार भीड़ जुटाने के लिए भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में भी प्रदेश की सत्ता की दावेदारी में भाजपा कसर नहीं छोड़ रही है। बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी की चुनावी वैतरणी पार लगाने में मोदी लहर निर्णायक साबित हुई थी। भाजपा का दारोमदार अगले चुनाव में भी मोदी लहर पर ही है। मोदी के उत्तराखंड को समय देने से सत्तारूढ़ दल में उत्साह है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुमाऊं दौरे को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून के परेड मैदान में रैली करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी सड़क, शहरी विकास समेत विभिन्न विभागों से जुड़ी 26 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जबकि चार हजार करोड़ की लागत वाली योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद वह सभा को भी संबोधित करेंगे।

